हेलो दोस्तो कैसे हो आप सभी लोग उम्मीद करता है आप सभी लोग खैरियत से होंगे दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आप सभी के लिए heart touching emotional true love shayari. लेके आए है अपना बेहतरीन शायरी का कलेक्शन तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको इमेजेस के साथ शायरी दी है इन इमेजेस का आप आसानी से यूज कर सकते हैं
जाने वाले कि सज़ा
आने वाले को मत दे
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब
क़दर बालों की कोई कदर नहीं करता
आ जाना तुम कुछ ही
पल की तो बात होगी
वज़ू कफ़न दुआ दफन
रिश्तों को वक़्त दो ज़रा ताजमहल
दुनिया ने देखा है मुमताज़ ने नहीं
बे वजह उदास का सबब पूछे कोई
कह देना बाद यूहीं बस हालात बगेरा
ये जो खामोश मोहब्बत है ना
रातों की नींद ए गुल कर देती है
कुछ ख्वाब थे मेरे भी
तेरे बाद सब खाक किए मैंने
इस बार रूठेंगे नहीं
इस बार तुझे भुला देंगे।
जिस दिन मुझे सब्र आ गया
फिर किया औकात रह जाएगी तेरी
तू अगर इश्क़ में बर्बाद नहीं हो सकता
जा तुझे कोई सबक याद नहीं हो सकता
जो इल्जाम रह जाए
वोह मेरे कफ़न पे लिखना
मरता था जो हर दम तुझपे सदा
अफसोस अब वोह दिल नहीं रहा
तुम से रूठ जाना और फिर तुमको
सोचना ये है मोहब्बत हमारी
जैसे दुनिया में कोई था ही नहीं
हाय राते तेरी जुदाई की
तुझसे कुछ मांगने नहीं आया हूं
मेरा मकसद faqat दीदार है तेरा
बात होती नहीं है जब तुझसे
ऐसा लगता है दिन अधूरा है
दो कदम साथ ना दे सके
ज़िन्दगी किया गुजारते तुम
कोई मर जाए तो सबर आ जाता है
बिछड़ जाते तो कियू नहीं आता
जब तुम को लगे तुम मेरे हो
तो देर ना करना आने में
इतने खामोश हो गए हम
कि चीख उठोगे तुम
मुझे उम्मीद है आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको कोई भी गलती लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसे इंप्रूव करने की कोशिश करेंगे अल्लाह हाफ़िज़