हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूं आप सभी लोग खैरियत से होंगे आज के आर्टिकल में आप सभी के लिए Love status और love status in hindi लेकर आया हूं मुझे उम्मीद है आप सभी को हमारे love status पढना अच्छा लगता होगा और आगे भी मैं ऐसी कोशिश करूंगा कि आपके लिए इसी तरह के romamtic status in hindi लेकर आओ
Love status in hindi
और आपको जो भी शायरी अच्छी लगी उसे आप अपने दोस्तों के साथ यह फैमिली वालों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि लव हमें हर एक के साथ होता है कियू की हमारी फैमिली भी हमारे दिल का एक हिस्सा है
2 line Love shayari in Hindi
लव स्टेटस पढ़ना आजकल हर किसी को पसंद लोग अपने सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर व्हाट्सएप पर भी सबसे ज्यादा शेयर करते हैं Love shayari इस लिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए है love status आप चाहे तो इसको अपने दोस्तो में टेक्ट या इमेज के साथ शेयर कर सकते है
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
romantic love status
तलब ये के तुम मिल जाओ
हसरत ये के उम्र भर के लिए!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!
एक दिल , एक जिस्म एक मैं,
एक तू यही ख्वाब है मेरा !!!
Also Read
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए! ?
whatsapp status love
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।
वो एक ख्याल है मेरा,
जो अक्सर मेरे सुकूँ से लड़ता है। ?
![]() |
Sad love quotes |
बड़ी बेअदब है जुल्फे
आपकी हर वो हिस्सा चूमती है
जो खवाइश है मेरे ? मन की
![]() |
Love quotes in hindi |
किसी ने मुझसे पूछा कभी इश्क़ हुआ था
हम उन्हें मुस्कराकर बोल दिये आज भी है उनसे
![]() |
Love status quotes |
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!”
![]() |
Romantic quote |
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ
![]() |
Romantic status |
खुशबू से भीग जाएगा आपके दिल का हर कोना,
मेरे दिए गुलाब को ज़रा छूकर तो देखिए
![]() |
Gf bf status |
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।
![]() |
Boyfriend love status |
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे
![]() |
Romantic quote status |
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी
हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती
![]() |
Sad romantic status |
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।”
![]() |
Love shayari |
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है
new status love
तुझे देखने के 100 बहाने थे
हाय वो ज़माने भी किया ज़माने थे .
मोहब्बत का मज़ा तब है
जब महबूब महरम बन के मिले .
खौफ से यूँ न आँखें बंद करो
चूमने से कोई नहीं मरता.
में उस को बताती हूँ परेशानियाँ दिल की
वो माथा चूम कर कहता है ख़ुदा ख़ैर करेगा
तुम पर नहे मरते, मरते हैं उन चार पर नाज़ पर,
अंदाज़ पर, रुहसार पर, गुफ़्तार पर
love status new
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
मोहब्बत क्या है अहले इल्म जानें
हमें आदत तुम्हारी हो गई है
खो न जाओ कहीं ज़माने में
अपने हाथों में मेरा हाथ रहने दो
तुम जो पूछो अपनी अहमियत मुझसे तो सुनो
एक तुमको जो चुरा लूँ तो ज़माना ग़रीब हो जाए
जो जीने की वजह है वो भी तेरा इश्क़
जो जीने नहीं देता वो भी तेरा इश्क़
new lovely status
मैं बारिश हो जाऊंगा तुम बदल हो जाओगी
इतना तुमको चाहूंगा तुम पागल हो जाऊंगी
ला परवाह सा हूँ मगर
तेरी बहुत परवाह करता हूं
वो मेरे ख्यालों मैं नहीं
दुआओं में रहता है
कौन सी बात है तुम मैं
ऐसी इतने अच्छे क्यों लगते हो .
वो मुझे अच्छा या बुरा नहीं लगता
वो मुझे बस मेरा लगता है .
fb status about love
मुझे तनहा मत करना
तुझ में बसी है मेरी दुनिया सारी
सुबह का पहला ख्याल
और रात की अखरि याद हो तुम
नहीं कोई इंसान मोहब्बत से खली
हर इक रूह पियासी हर इक दिल सवाली
बात कब इश्क़ की होंटों से बयां होती है
इश्क़ होता है तो आँखों में ज़बान होती है
हुस्न कहाँ हसीं होता है ऐ बशर बद दिमाग़
जिन से इश्क़ हो जाए बस वो दिलकश लगते हैं
मेरा हर दिन खूबसरत बना देता है तुम्हारा साथ चंद
,लम्हों,की,बातें,और,कुछ,पल-का,मुस्कुराना
उम्मीद करता हूं आप सभी को मेरा आर्टिकल love shayari पसन्द आया होगा हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया और इन सब स्टेटस या शायरी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Love shayari in Hindi for girlfriend
और आप सभी लोग अपने दिल की बात हो हमारे साथ कॉमेंट में जरूर शेयर करें या आपका कोई मन पसंदीदा शेर है तो हमें बताएं हम उसको अपनी वेबसाइट पर आप की खातिर जरूर डालेंगे