हर एक सुबह इंसान की जिंदगी में एक नया दिन लाती है अब वोह बात अलग है किसी की सुबह में अच्छे दिन होते हैं तो किसी की सुबह में दुख होता है देखो अच्छा और बुरा तो लगा कि रहता है कियू की जब आपकी ज़िन्दगी में अच्छे दिन आएंगे तो ज़ाहिर से बात है बुरे दिन भी आएंगे तो कभी निराश न हो तो आप इस आर्टिकल को इंजॉय करे
अगर आप लोग भी सर्च कर रहे हैं smile good morning quotes inspirational in hindi और आपको एक अच्छी जगह नहीं मिल रही है तो आप एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़े आर्टिकल आपको काफी अदा पसंद है
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
💯🌞🙏 सुप्रभात 🌹💖🌼
आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो
सकती हैं लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों
के हृदय में विराजमान रहती है।
🌼🌹 Good Morning 💯🙏
उदास नही होना क्योंकी में साथ हुं,
सामने ना सही पर आस पास हु,
पल्को को बंद कर दिल में देखना,
में हर पल तुम्हारे साथ साथ हुं।
🌼🌹 सुप्रभात! 🌹❣️
” यूँ तो कोई सबूत नहीं है…
कि कौन किसका क्या है..
………
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते है …
🌞🌹 सुप्रभात ❣️🌹
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
उस पछतावे के साथ
मत जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ
जागिये जिसे आपको आज
पूरा करना है.
गुड मॉर्निंग
🌺🌺🌹🌻🌞🕊🐦🌻🌺🌺
आँखों में खुशी, लबों पर हंसी,
गम का कहीं नाम न हो,
हर सुबह लाये, आपके जीवन में
इतनी खुशियाँ, जिसकी
कभी शाम न हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए।
🌞🌹 सुप्रभात 🌹❣️
🌞🌹 सुप्रभात 🌹🌞
“जो लोग दूसरों को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही
दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.”
आपका दिन शुभ हो
मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है।
उनके अच्छे विचार
क्योंकि
धन और बल किसी को भी गलत राह
पर ले जा सकता है किन्तु अच्छे विचार
सदैव ही अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित
करेंगे.!
🌼🌹 सुप्रभात 🌞🌹
आपका दिन शुभ और मंगलमय हों
Good morning shayari
सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।
🌹 Good Morning सुप्रभात 🌹
Good Morning
दिल चाहे तो बात कर लेना।
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
🌞🌹 सुप्रभात 🌹🌞
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार…
प्यार से बड़ी दोस्ती है
और दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है….!!
🌞 सुप्रभात Good Morning ❣️
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलों पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
🌹🌼 Good Morning 🌼🌹
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
🌞Good Morning 🌹
🌼have a nice day🌼
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।
Good Morning
आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….।
Good Morning
खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं
फिर भी सबकी परवाह
करता हूं, मालूम है कोई
मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं।
Good morning
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो..
Good Morning
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।
Good Morning
Good morning quotes
दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!!
Good Morning
रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ हो
Good Morning
सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करें
सुप्रभात
“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
🌹🌻❤️
शुभ प्रभात
Good morning status
रहमतों की कमी नही
‘रब’ के खजाने में,
झांकना खुद की झोली में है
कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही.
Good Morning
उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है।
🌻 सुप्रभात 💐
जिंदगी का सबसे कठिन काम…
स्वयं को पढ़ना…
लेकिन प्रयास अवश्य करें…
Good Morning
HAVE A GOOD DAY
दुनिया का सबसे सुंदर
गिफ्ट किसी को दिल❤️
से याद करना और उसे
एहसास दिलाना कि
आप हमारे लिए स्पेशल
हो
🌻Good Morning🌹
🏵️ Good Morning 🏵️
छोटी सी जिंदगी है;
हर बात में खुश रहो !
आने वाला कल किसने देखा है;
अपने आज में खुश रहो!
Good Morning
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो
संबंधों को लाभ है और
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो
पूरे जीवन को लाभ है।
🌞💐 सुप्रभात 🌞💐
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा
सहारा है उम्मीद
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा। “
सुप्रभात
🌞सुप्रभात 🌞
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से
निकलता है!Good Morning
कितना हक 💝 है आप पर हमारा….
ये तो हम नही जानते हैं….
लेकिन दुआओं 🤲 में हम आप ही की….
खुशी मांगते हैं…🌹
Good Morning
भगवान आपको हमेशा खुश रखे।
Good Morning
जिस दिन आपने अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर
की तारीखें हैं.!!
सुप्रभात
जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि..!!
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है…!!!
🌹💝🏵️💐🌺💝
Good Morning
सुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो
इंसान होता है…जो दूसरों को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!
Good Morning
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
Good morning
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।🌹
Good Morning
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।🌹
🌹Good Morning
सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है, महकते फूलों की महक दिल में जादू जगा जाती है।
उजालों में रहकर अंधेरा मांगता हूँ, रात की चाँदनी से सवेरा मांगता हूँ, दोलत सोहरत की नहीं जरूरत, में तो हर सांस में तेरा बसेरा मांगता हूँ।
आपकी आँखों को जगा दिया हमने, "गुडमॉर्निंग" का फर्ज अदा किया हमने, मत सोचना कि सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया है हमने।
निकालो अपना चाँद सा चेहरा, आगोश- ए बिस्तर से, सुबह तरस रही है, तेरा दीदार करने को।
इन्हें भी पढ़ें
कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है, तो कोई हमसे भी इश्क कर लो, कंबख्त मुझे नींद बहुत आती है।
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखों तारों की सजी महफिल संग रोशनी करना, तुम छुपा लेना अंधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खूबसूरत सबेरा देना।
सुबह सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी मीठी परिंदो की आवाज हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और आपकी जिंदगी में सिर्फ आपका साथ हो।
काश कोई ऐसी भी सुबह आये, कोई ऐसा एहसास आये, जिसको करते हम रोज याद, उसको भी हमारी याद आये।
आप न होते तो हम खो गये होते, हम अपनी zindagi से रुशवा हो गये होते, ये तो आपको गुडमॉर्निंग कहने के लिये उठे हैं, वर्ना हम तो अभी भी सो रहे होते।
हर सुबह तेरी दुनिया रोशन कर दे, रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
इन्हें भी पढ़ें
सोचा चेहरे पर तेरे मुस्कान भरता चलूँ, Good Morning का MSG तेरे नाम करता चलूँ, सुबह उठते ही तुझे अपनी याद दिलाता चलूँ, प्यार से भरा सलाम करता चलूँ।
सुबह सुबह आपको ये पैगाम देना है, आपको सुबह का पहला सलाम देना है, गुजरे सारा दिन आपका खुशी खुशी, इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है, फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया, कि कोई अपना ही Message का इंतजार कर रहा है।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियाँ आपके पास हो। || सुप्रभात ||
सुबह हुई हवाओं में खुशबू महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार, अब तो जाग जाओ और खोल दो आखें हमारा SMS लेकर आया है ढेर सारा प्यार।
नया सवेरा है नई सुबह है, नये दिन की उमंग बहुत है, खोल दो आखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है। || सुप्रभात ||
इन्हें भी पढ़ें
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है, फिर आयी हिचकी मैंने सोचा, अपना ही कोई मैसेज का इंतजार कर रहा है। || सुप्रभात ||
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिये खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिये, सारी बात खुशियां आपके पास हो। || सुप्रभात ||
ज़िन्दगी ' मैं किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है, अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है। || सुप्रभात ||
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
शुभ प्रभात
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!! ?✍
GOOD MORNING
गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”! ?
Good Morning
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good morning
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
Good morning ☀☀
अगर आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया है smile good morning quotes inspirational in hindi तो इसको अपने दोस्तो के साथ फेसबुक वॉट्साप इंस्टाग्राम पे जरूर शेर करे और ऐसे ही शायरी पड़ने के लिए हमें फॉलो करे